देहरादून/काशीपुरः उत्तराखंड में बिजली की यूनिट महंगा होने और मीटर की अनियमितताओं को लेकर आम आदमी पार्टी मुखर है. इसी कड़ी में प्रदेश के कई हिस्सों में आप कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर बिजली के बिल जलाए. साथ ही सरकार से दिल्ली की तर्ज पर बिजली की बिल माफ करने की मांग की.
आप प्रदेश प्रवक्ता उमेश सिसोदिया ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड में बिजली के भारी भरकम बिलों ने आम जनमानस की कमर तोड़ दी है. कोरोना काल में जब सबके काम धंधे चौपट हैं, ऐसे में सरकार को जनता के हितों को देखते हुए बिजली बिल माफ करने चाहिए और नि:शुल्क बिजली उपलब्ध करानी चाहिए. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि यूपीसीएल अनचाहा बिल भेजकर आम जनता को परेशान कर रहा है.
आप उपाध्यक्ष विशाल चौधरी का कहना है कि बीजेपी सरकार बिजली के दाम बेतहाशा बढ़ा रही है. ऊर्जा प्रदेश कहे जाने वाले उत्तराखंड में बीजेपी सरकार ने बिजली के दामों में वृद्धि कर आम आदमी की कमर तोड़ दी है. उन्होंने सरकार से दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश वासियों को बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है.