मसूरी: आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया का मसूरी पहुंचने पर आप कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. मसूरी में आयोजित बैठक में प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए बूथ स्तर पर मजबूती के निर्देश दिए. उन्होंने आप पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर जाकर लोगों को पार्टी की रणनीति से रूबरू कराने को कहा. उन्होंने कहा कि आप पार्टी उत्तराखंड में सरकार बनाएगी और प्रदेश की बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, कानून व्यवस्था आदि को सुधारने का काम करेगी.
आप पार्टी के प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रत्येक सीट पर चुनाव लड़ने जा रही है. इसी प्रक्रिया में सभी विधानसभा में प्रशिक्षण शिविर चलाये जा रहे हैं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया जा रहा है. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को जन-जन तक पार्टी की नीतियां पहुंचाने के लिए कहा गया है. साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार का जिक्र करते हुए वहां के विकास के रोडमैप को जनता के बीच रखने को कहा.