मसूरी:जॉर्ज एवरेस्ट घूमने आया एक युवक पहाड़ी पर पैर फिसलने से खाई में गिर गया. मौके पर मौजूद लोगों और युवक के दोस्तों ने बमुश्किल युवक को खाई से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस के जरिए सेंट मैरी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
जॉर्ज एवरेस्ट घूमने गया युवक खाई में गिरा
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश से मसूरी घूमने आए सात छात्रों का दल मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट घूमने के लिए गया था. इस दौरान एक युवक अभिषेक सिंह निवासी नागलोई मध्य प्रदेश पहाड़ी में पैर फिसलने से खाई में जा गिरा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ेंःदेवभूमि में बदला मौसम का मिजाज, अंधड़ के साथ बारिश शुरू
मसूरी 108 कर्मचारी मोहन सिंह ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के पास पहाड़ी से युवक की गिरने की सूचना मिली. जिसके बाद 108 और पुलिस घटनास्थल पहुंची. युवक को रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया.
मसूरी सेंट मैरी अस्पताल के डॉक्टर प्रदीप राणा ने बताया कि पहाड़ी से गिरने के कारण युवक के सर और पैरों में गंभीर चोटे आई है. जिससे उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे देहरादून मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही गंभीर रूप से घायल छात्र के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.