देहरादून: लॉकडाउन के दौरान नौकरी छूटने से हताश माजरी माफी निवासी एक युवक ने आज सुबह कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की लेकिन, शव के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. ऐसे में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने के कारणों की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, माजरी माफी निवासी 30 वर्षीय संजय सिंह नेगी लॉकडाउन से पहले प्राइवेट नौकरी कर रहा था और लॉकडाउन के दौरान संजय सिंह नेगी की नौकरी छूट गई. जिसके बाद से वह बेरोजगार हो गया. बुधवार रात को संजय अपने कमरे में सोने चला गया था. वहीं, आज सुबह जब संजय का कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने कमरे में झांक कर देखा तो संजय ने पंखे से लटक कर फांसी लगा रखी थी.