विकासनगरः विकासनगर कोतवाली पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्र में एक तस्कर को 6.30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके पास से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 18 हजार 500 रुपए भी बरामद किया है.
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशा करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने के लिए थाना स्तर पर चौकी प्रभारी डाकपत्थर एसआई कुंदन राम, बाजार चौकी प्रभारी एसआई अर्जुन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई और मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए क्षेत्र में रवाना किया गया. थाना स्तर से गठित पुलिस टीम द्वारा डाकपत्थर रोड नवागढ़ से गस्त के दौरान एक तस्कर को 6.30 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 18,500 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया.