उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून: बारिश से पुल के पिलर की मिट्टी बही, रेलवे टीम ने किया निरीक्षण

By

Published : Aug 11, 2020, 2:55 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 3:10 PM IST

रविवार रात हुई भारी बारिश के कारण देहरादून-हरिद्वार रेलवे मार्ग पर दीपनगर के पास रिस्पना नदी पर बने पुल के पिलर की मिट्टी बह गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और रेलवे अभियंताओं की टीम ने पुल का निरीक्षण किया.

railway bridge
रेलवे पुल

देहरादून:राजधानी में सोमवार से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर पानी-पानी हो गया है. बारिश से कई कॉलोनियां पानी में जलमग्न हो गई हैं और कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार की रात को हुई भारी बारिश में दीपनगर के पास रेलवे पुल के पिलर की मिट्टी बह गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और रेलवे अभियंताओं की टीम ने पुल का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के बाद रेलवे अभियंताओं ने कहा कि इससे ट्रेनों के संचालन में कोई असर नही पड़ेगा. बता दें कि, देहरादून-हरिद्वार रेलवे मार्ग पर दीपनगर के पास रिस्पना नदी पर स्थित पुल के एक पिलर की मिट्टी नदी के तेज बहाव में बह गई.

पढ़ें:ग्रामीणों के लिए डोली बनी नियति, 40 किमी पैदल चलकर बीमार महिला को पहुंचाया हॉस्पिटल

रेलवे निदेशक गणेश चंद्र ठाकुर ने बताया कि पुल के पिलर की मिट्टी बह जाने से ट्रेनों के संचालन में कोई असर नही पड़ेगा. मंगलवार को अभियंताओं की मौजूदगी में पुल के पिलर की मरम्मत कर दी जाएगी.

Last Updated : Aug 11, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details