देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने लाखों रुपये हड़पने के आरोप में एक दंपति सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस तथ्यों के आधार पर जांच कर रही है. वहीं, पीड़ित 20 दिन तक विदेश में नौकरी की तलाश में भटकता रहा.
राजधानी के करणपुर स्थित सेवक आश्रम रोड निवासी नरेश कुमार सहगल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित के अनुसार, राजधानी के पटेल नगर निवासी दीपा तोमर ने जुलाई 2018 में बेटे धर्मवीर को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था. इसके साथ ही आरोपी दीपा ने विश्वास जताते हुए कहा कि वो पहले भी कई युवाओं को विदेश भेज चुकी है. साथ ही एक कंपनी के एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कराकर पांच लाख 50 हजार रुपये का खर्च बताया. नरेश सेहगल ने दीपा तोमर की बातों में आकर हामी भर दी. पहली बार में एक लाख 80 हजार रुपये का भुगतान किया. जिस पर दीपा तोमर ने कहा कि धर्मवीर को 2 दिन बैंकॉक में रहना होगा. उसके बाद वो मकाऊ चला जाएगा.