उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दंपति मिलकर युवाओं को बनाते थे शिकार, दर्ज हुई FIR - देहरादून में नौकरी के नाम पर ठगी

पटेल नगर क्षेत्र में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने दंपति सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

concept image
कांसेप्ट इमेज

By

Published : Feb 4, 2020, 12:45 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 12:52 PM IST

देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने लाखों रुपये हड़पने के आरोप में एक दंपति सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस तथ्यों के आधार पर जांच कर रही है. वहीं, पीड़ित 20 दिन तक विदेश में नौकरी की तलाश में भटकता रहा.

राजधानी के करणपुर स्थित सेवक आश्रम रोड निवासी नरेश कुमार सहगल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित के अनुसार, राजधानी के पटेल नगर निवासी दीपा तोमर ने जुलाई 2018 में बेटे धर्मवीर को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था. इसके साथ ही आरोपी दीपा ने विश्वास जताते हुए कहा कि वो पहले भी कई युवाओं को विदेश भेज चुकी है. साथ ही एक कंपनी के एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कराकर पांच लाख 50 हजार रुपये का खर्च बताया. नरेश सेहगल ने दीपा तोमर की बातों में आकर हामी भर दी. पहली बार में एक लाख 80 हजार रुपये का भुगतान किया. जिस पर दीपा तोमर ने कहा कि धर्मवीर को 2 दिन बैंकॉक में रहना होगा. उसके बाद वो मकाऊ चला जाएगा.

ये भी पढे़ें:रामलीला में कैकई को मना लेता हूं, पार्टी कार्यकर्ताओं को मनाना कौन सी बड़ी बात: बंशीधर भगत

वहीं, पीड़ित ने तीन लाख 70 हजार रुपये लेकर धर्मवीर को बैंकॉक भेज दिया. इसके एक हफ्ते बाद एजेंट भूपेंद्र सिंह धर्मवीर को मकाऊ ले गया. धर्मवीर संबंधित कंपनी के ऑफिस गया तो पता चला कि एग्रीमेंट फर्जी है. पीड़ित धर्मवीर 20 दिन तक विदेश में नौकरी की तलाश में घूमता रहा, लेकिन धर्मवीर को नौकरी नहीं मिली. शिकायत करने की चेतावनी देने पर आरोपी दीपा ने धर्मवीर का मकाऊ से देहरादून आने के लिए टिकट का प्रबंध करवाया. वहीं, दीपा ने गलती मानते हुए एक लाख वापस भी किए. लेकिन चार लाख 50 हजार रुपये के चेक बाउंस हो गए.

राजधानी के थाना पटेलनगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि नरेश कुमार सहगल की तहरीर के आधार पर दीपा तोमर, पति राजेंद्र तोमर और एक अन्य के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 4, 2020, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details