डोईवाला:थानों-एयरपोर्ट मार्ग पर भुइयां मंदिर के नजदीक चलती कार में आग लग गई. कार में दो लोग सवार थे, जिन्होंने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई.
भारी बारिश के बीच सरपट दौड़ रही कार सवार लोगों को आग लगने का पता तब चला जब ऊंची लपटें आने लगीं. इसके बाद दोनों सवारों ने कार खड़ी की और बाहर कूदे. इस तरह दोनों ने अपनी जान बचाई. लेकिन कार की आग पर बारिश का असर नहीं हुआ.