उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी-दून रोड पर पैराफिट से टकराई कार, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल - ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

मसूरी देहरादून मार्ग पर एक कार पैराफिट से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Car accident
Car accident

By

Published : Jun 21, 2021, 8:11 PM IST

मसूरीः शहर से देहरादून की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर जेपी बैंड के समीप पैराफिट से जा टकराई, जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है.

मसूरी शहर से देहरादून की ओर जा रही एक कार जेपी बैंड के समीप अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गई. कार के पैराफिट से टकराने व क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल चालक को 108 एम्बुलेंस से प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा.

ये भी पढ़ेंःमसूरी में पाले में फिसली दो कारें, पांच लोग घायल

घटना के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि शाम 5 बजे के करीब मसूरी देहरादून मार्ग पर जेपी बैंड से आधा किलोमीटर आगे देहरादून की ओर जा रही एक कार (संख्या-UP 15 DK 8351) के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति विपिन निवासी मेरठ को खाई से निकालकर सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसका उपचार चल रहा है. वहीं, कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details