देहरादून:नगर निगम देहरादून ने पिछले साल 6 नंबर पुलिया पर स्मार्ट वेंडिंग जोन बनाया था. इसी की तर्ज पर अब नगर निगम शहर में 9 जगहों पर स्मार्ट वेंडिंग जोन बनाने की योजना बना रहा है. इसके लिए निगम ने 9 जगहों पर जमीन को चिन्हित कर लिया है. बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों की सहमति के बाद स्मार्ट वेंडिंग जोन बनाने के लिए मुहर लगा दी जाएगी.
देहरादून में बनेंगे 9 नए वेंडिंग जोन, बैठक के बाद लगेगी मुहर - नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय
देहरादून नगर निगम की शहर में 9 नए स्मार्ट वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे. नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि वेंडिंग जोन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर फैसला लिया जाएगा.
देहरादन वेंडिंग जोन
उन्होंने कहा कि पुराने वेंडिग जोन में सुधार करके 9 जगहों पर नए स्मार्ट वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे. नए वेंडिंग जोन के लिए संबंधित विभाग ने 9 जगह चिन्हित कर ली हैं. अब इसके लिए एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें पीडब्ल्यूडी, पुलिस विभाग, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और वेंडिंग एसोसिएशन के लोग शामिल होंगे. बैठक में एक सहमति बनाकर प्रस्ताव रखा जाएगा, उसके बाद ही अंतिम मुहर लगेगी.
Last Updated : Jul 2, 2020, 6:35 PM IST