देहरादून: प्रदेश के चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में रिक्त चल रहे पदों पर आखिरकार 870 शिक्षकों को तैनाती दे दी गई है. इसके तहत अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक एसपी खाली ने शिक्षकों की तैनाती का आदेश जारी कर दिया है.
बता दें कि, अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों को काउंसलिंग के आधार पर तैनाती दी गई है. इसमें शिक्षकों के 870 रिक्त पदों में 352 पद प्रवक्ता कैडर के हैं. अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक खाली ने बताया कि विभिन्न विषयों के प्रवक्ता कैडर के शिक्षकों की तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं.
इसमें अंग्रेजी के 56, हिंदी के 38, अर्थशास्त्र के 40, गणित के 27, वाणिज्य के 2, इतिहास के 9, फिजिक्स के 25, बायो के 34, संस्कृत के 20, कैमिस्ट्री के 39, नागरिक शास्त्र के 42 और भूगोल के 20 शिक्षक शामिल हैं. सभी शिक्षकों को एक सप्ताह में अपना कार्यभार ग्रहण करना होगा.
बता दें कि अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में फिलहाल शिक्षकों को 5 साल के लिए तैनाती दी जा रही है. वहीं, 5 साल पूरे होने पर शिक्षक का रिकॉर्ड अच्छा रहा तो उन्हें दोबारा 5 साल के लिए एक्सटेंशन दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में कर्नल कोठियाल होंगे आप के CM पद के उम्मीदवार, केजरीवाल बोले- जनता ने लिया फैसला
यदि 5 साल पूरे होने से पहले ही किसी शिक्षक से जुड़ी कोई शिकायत निदेशालय को मिलती है तो इस स्थिति में शिक्षक को 5 साल पूरे होने से पहले ही नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के रिपोर्ट कार्ड पर चयन समिति द्वारा नजर रखी जाएगी.
गौरतलब है कि राज्य में 188 स्कूलों को अटल उत्कृष्ट विद्यालय के तौर पर चिन्हित किया गया है. इन सभी स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता प्राप्त कर संचालित किए जा रहे हैं. वहीं, अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को शुरू करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है.