देहरादून: उत्तराखंड में मंगलवार (16 नंवबर) को कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 6 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे के भीतर एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 174 है.
प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,44,058 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,321 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.01% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,404 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.
आज का आंकड़ा: मंगलवार को हरिद्वार में 4, देहरादून में 3 और टिहरी गढ़वाल में एक नया कोरोना संक्रमित मिला है. इसके अलावा अन्य जिलों में पिछले 24 घंटे में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है.
3 जिलों में एक्टिव केस जीरोः उत्तराखंड के चमोली, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग कोरोना फ्री हो गया है. यहां एक भी एक्टिव केस नहीं है. इसके साथ ही राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस 125 हैं.
पढ़ें-IIT रुड़की की पहल, ऑनलाइन जमीनों की रजिस्ट्री करने वाला बिहार बनेगा पहला राज्य
वैक्सीनेशन: प्रदेश में मंगलवार को 57,436 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 19,81,891 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 21,57,215 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.
ब्लैक फंगस का कोई नया मरीज नहींः उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) का एक भी नया मरीज नहीं मिला है. वहीं, प्रदेश में ब्लैक फंगस (black fungus) से आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. ब्लैक फंगस से अब तक प्रदेश में 133 लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा 590 है. प्रदेश में ब्लैक फंगस के 381 मरीजों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है.