देहरादून:टिहरी से हल्द्वानी जा रही आबकारी विभाग की 450 पेटी शराब रहस्यमय तरीके से गायब हुई थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में शराब माफिया समेत 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, ट्रक चालक फरार है. बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस मुख्यालय की सख्ती के बाद पुलिस टीम ने तत्काल एक्शन लिया.
पुलिस की गिरफ्त में शराब माफिया. मिली जानकारी के अनुसार, 5 दिसंबर को आबकारी विभाग की 450 पेटी शराब टिहरी से ट्रक में भरकर हल्द्वानी लाइसेंसी दुकानों में सप्लाई के लिए जा रही थी. लेकिन 6 दिसंबर को द्वाराहाट के इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर डिलीवरी का ट्रक बरामद हुआ. ट्रक के अंदर शराब की 450 पेटियां गायब थी. ट्रक ड्राइवर भी लापता था. मामले की गंभीरता को देखते हुए आबकारी विभाग ने द्वाराहाट थाने में मुकदमा दर्ज कराया. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
पढ़ेंः कलियुगी बेटी ने हड़पा मां का मकान और ₹23 लाख, घर से भी निकाला
वहीं, इसी बीच कुमाऊं दौरे पर गए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को आबकारी विभाग की शिकायत के बारे में पता लगा तो उन्होंने थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित करने और केस वर्क आउट के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए. मामले में पुलिस टीम ने गैरसैंण के मुख्य शराब माफिया राजू समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि ट्रक चालक फरार है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय की सख्ती के बाद इस मामले में अल्मोड़ा पुलिस और एसओजी टीम ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए 400 पेटी शराब भी बरामद की है. हालांकि 50 पेटी अब भी गायब है. जिसकी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने केस वर्कआउट करने वाली टीम को 20 हजार का नगद इनाम दिया है.