उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सचिवालय में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 77वीं बैठक, मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश - Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana

मुख्य सचिव एसएस संधू की अध्यक्षता में सचिवालय में बैंकर्स समिति की 77वीं बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य सचिव ने सभी बैंकों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है.

State Level Bankers Committee
State Level Bankers Committee

By

Published : Jul 12, 2021, 7:45 PM IST

देहरादून:सचिवालय में सोमवार को मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हई. यह बैंकर्स समिति की 77वीं बैठक थी. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सभी बैंकों को बैंक मित्र नियुक्त करने के निर्देश दिए.

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बैंकिंग सेवाओं के लिए पैदल बहुत लंबा रास्ता तय करना होता है. सरकारी योजनाओं और बैंकिंग सुविधाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे लोगों को भी मिल सके. इसके लिए बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस यानी जिन्हें बैंक मित्र कहा जाता है, उन्हें तैनात किया जाए. वहीं, स्थानीय लोगों को इसके लिए प्रशिक्षित किया जाना चाहिए, ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके.

इसके अलावा सीएस ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके इसके लिए जन जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत फार्म सेक्टर एवं अन्य प्राथमिक क्षेत्रों पर भी फोकस किया जाए. साथ ही, राज्‍य स्‍तरीय बैंकर समिति (एसएलबीसी) को ऋण जमा अनुपात में सुधार लाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में ऋण जमा अनुपात 40 फीसदी से कम है, उन जनपदों की लगातार मॉनिटरिंग कर इसे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- 14 और मुन्नाभाई शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 80 हो चुके हैं बुक

मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवेदनों को शीघ्र निस्तारण के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि युवा उद्यमियों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों को तकनीकी दृष्टि से मदद कराकर ही बैंकर्स से स्वीकृत कराने में सक्रिय एवं महत्त्वपूर्ण सहयोग देने के लिए कहा है. उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत शहरी स्थानीय निकाय (Urban Local Body) द्वारा ऋण आवेदन पत्र बैंक शाखाओं को प्रेषित करते समय आवेदक को उनका आवेदन किस बैंक को भेजा गया, सहित अन्य आवश्यक जानकारियां अवश्य उपलब्ध कराने के निर्दश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details