उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरी केदार मंदिर समिति की बैठक, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए में पारित हुआ 67 करोड़ 22 लाख का बजट - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

आगामी 8 मई को बदरीनाथ धाम और 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं. ऐसे में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा साल 2022-23 हेतु कुल 67 करोड़ 22 लाख का बजट प्रस्तावित किया गया. जिसमें से बदरीनाथ अधिष्ठान हेतु करीब 34 करोड़ 44 लाख और केदारनाथ प्रतिष्ठान हेतु करीब 32 करोड़ 78 लाख की आय प्रस्तावित है.

Chardham yatra uttarakhand
बदरी केदार मंदिर समिति की बैठक

By

Published : Mar 29, 2022, 9:51 AM IST

देहरादून: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति यानी बीकेटीसी की बजट बैठक अध्यक्ष अजेंद्र अजय की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में समिति के वर्ष 2022-23 का बजट पारित हुआ. साथ ही बैठक में मंदिर समिति के नव निर्वाचित सदस्यों का स्वागत और आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों पर चर्चा भी की गई.

बता दें कि आगामी 8 मई को बदरीनाथ धाम और 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं. ऐसे में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा साल 2022-23 हेतु कुल 67 करोड़ 22 लाख का बजट प्रस्तावित किया गया. जिसमें से बदरीनाथ अधिष्ठान हेतु करीब 34 करोड़ 44 लाख और केदारनाथ प्रतिष्ठान हेतु करीब 32 करोड़ 78 लाख की आय प्रस्तावित है. वहीं, बजट पारित होने से पूर्व बैठक में नव निर्वाचित मंदिर समिति सदस्यों का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया.

बैठक को संबोधित करते हुए मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि मंदिर समिति के प्रस्तावित बजट में तीर्थयात्रियों को सुविधाएं एवं बदरीनाथ और केदारनाथ धाम सहित अधीनस्थ मंदिरों की व्यवस्थाओं, पूजा व्यवस्था, संस्कृत विद्यालयों, विद्यापीठ फार्मेसी, विश्राम गृहों का रखरखाव, तीर्थयात्रियों के लिए आवास व्यवस्था, प्रचार-प्रसार आदि प्रावधान किये गये हैं.

पढ़ें-टिकट बंटवारा आरोप पर बोले पूर्व मंत्री, कांग्रेस में कोई नियंत्रण नहीं, उत्तराखंड बन रहा टिकट नीलामी प्रदेश

उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद अब व्यवस्थाएं पटरी पर लौट रही है. ऐसे में उन्हें आशा है कि इस साल चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ेगी. वहीं, बैठक में मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि मंदिर समिति के पारित बजट में तीर्थयात्रियों की सुविधाओं पर जोर दिया गया है. साथ ही मंदिर समिति की वेबसाइट को भी अपडेट किया गया है. ताकि तीर्थयात्रियों को ऑनलाइन ही सभी जानकारी मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details