देहरादून: आज बलभद्र खलंगा विकास समिति की ओर से आयोजित भव्य ऐतिहासिक 48 वें खलंगा मेले का समापन (Historical Khalanga fair ends) सागर ताल नालापानी में हुआ. इस दौरान स्वच्छता और जागरूकता के लिए खलंगा बहादुरी पदयात्रा (Khalanga Bravery Walk) का भी आयोजन किया गया.
यह मेला सन 1814-16 में अति शक्तिशाली अंग्रेजी फौज के कई आक्रमण को विफल करने वाले वीर वीरांगनाओं की याद में मनाया जाता है. उन्हें हर साल की तरह श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद यह मेला आयोजित किया जाता है. समिति की सचिव प्रभा शाह ने बताया समिति के अध्यक्ष कर्नल विक्रम सिंह थापा और गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा वह गणमान्य अतिथियों ने बलभद्र खलंगा युद्ध कीर्ति स्मारक पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.