उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: दून बिजनेस स्कूल के 44 छात्र पॉजिटिव, ऋषिकेश में भी 40 पर्यटक मिले संक्रमित - उत्तराखंड कोरोना लेटेस्ट अपडेट

राजधानी देहरादून में कोरोना बड़ी तेजी से पैर पसार रहा है. देहरादून में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 1,362 नए केस मिले हैं. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 6,143 हो गई है. वहीं दून बिजनेस स्कूल में 44 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिले है और ऋषिकेश में भी 40 पर्यटक कोरोना संक्रमित मिले हैं.

corona
corona

By

Published : Jan 15, 2022, 7:28 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का कहर दिखने लगा है. प्रदेश में बड़ी तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं. देहरादून जिले के सेलाकुई में स्थित दून बिजनेस स्कूल में 44 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. वहीं ऋषिकेश के पास मुनिकीरेती क्षेत्र में भी 40 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

जानकारी के मुताबिक दून बिजनेस स्कूल में दो दिन पहले 12 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हॉस्टल में मौजूद छात्रों और स्टाप को मिलाकर 350 लोगों को टेस्ट किया, जिसमें से 32 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सहसपुर प्राथमिक चिकित्सालय के स्वास्थ्य कर्मी आरपी सेमवाल ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित छात्र-छात्राओं को आइसोलेट कर दिया गया है.

पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 3848 पॉजिटिव, एक्टिव केस 14 हजार पार

40 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव: वहीं ऋषिकेश के पास टिहरी जिले में मुनिकीरेती में भी 40 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. सभी को कोविड केयर सेंटर मुनिकीरेती में रखा गया है. नोडल अधिकारी डॉ. जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि 70 पर्यटक दो बसों में सवार होकर मुनिकीरेती क्षेत्र में घूमने आए थे, जिनका एंटीजन टेस्ट किया था, जिसमें से 41 पर्यटकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.

बीती 12 जनवरी को भी ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में 137 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिनमें 84 पर्यटक थे. यह सभी पर्यटक यहां से लौट चुके थे. संक्रमितों में ऋषिकेश रोडवेज डिपो का एक कर्मचारी और दो पुलिसकर्मी भी थे. संक्रमित पर्यटक दिल्ली, गाजियाबाद, मोदीनगर, रुड़की और राजस्थान आदि इलाके के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details