उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना का आंकड़ा गिरा: 395 नए केस मिले, 2335 स्वस्थ हुए, 21 मरीजों ने तोड़ा दम - corona update news

सोमवार को कोरोना के 395 नए केस आए हैं. जबकि, 2335 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है. इसी के साथ बीते 24 घटों में 21 लोगों की मौत हुई है.

uttarakhand covid
उत्तराखंड में कोरोना

By

Published : Jun 7, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 7:09 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना के केसों में गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार की बात करें तो प्रदेश में 395 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जबकि, 2335 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है. वहीं, बीते 24 घटों में 21 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना (Coronavirus) के 2335 मरीजों के ठीक हो जाने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 14122 हो गई है. राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 91.97% तक पहुंच गई है. हालांकि, डेथ रेट अभी भी 2.01% है. प्रदेश में अभीतक कुल 6731 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

उत्तराखंड में कोरोना केस.

ये भी पढ़ेंःमरीजों को संक्रमण मार रहा, स्वजनों को निजी अस्पताल, कोरोना बना कमाई का जरिया

वहीं, कुल आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,34,419 मामले सामने आए है, जिसमें से 3,07,574 स्वस्थ हो चुके है. वहीं, वैक्सीनेशन की बात की जाए तो सोमवार को कुल 24,432 को टीका लगा. इसके अलावा 6,88,337 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. 18+ वाले 3,52,182 को अभीतक वैक्सीन का पहला टीका लग चुका है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details