देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना के केसों में गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार की बात करें तो प्रदेश में 395 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जबकि, 2335 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है. वहीं, बीते 24 घटों में 21 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना (Coronavirus) के 2335 मरीजों के ठीक हो जाने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 14122 हो गई है. राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 91.97% तक पहुंच गई है. हालांकि, डेथ रेट अभी भी 2.01% है. प्रदेश में अभीतक कुल 6731 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.