देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कमरोज पड़ता जा रहा है. बीते कुछ दिनों से जहां नए मामले काफी कम आ रहे हैं. वहीं स्वस्थ होने वालों का आंकड़ों भी तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी वजह से एक्टिव केसों की संख्या में काफी कमी आई है. गुरुवार को कोरोना (corona case in uttarakhand) के 388 नए केस आए हैं. वहीं 3242 मरीजों ने संक्रमण (uttarakhand corona news) को मात दी है. इसी के साथ बीते 24 घटों में 15 लोगों की मौत हुई है.
उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा. इसके अलावा 14 मरीजों की मौत पहले हुई थी, जिसकी जानकारी हॉस्पिटलों ने गुरुवार को दी है. इन 14 मौतों में से 8 देहरादून, 3 हरिद्वार और 3 टिहरी गढ़वाल में हुई है.
पढ़ें-पहली बार रामदेव ने पहना मास्क, कहा- डॉक्टर देवदूत, जल्द लगवाऊंगा वैक्सीन
कोरोना के 388 नए केस मिलने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 6641 पर पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 94.27% तक पहुंच गया है. हालांकि डेथ रेट अभी भी 2.05% है. प्रदेश में अभीतक कुल 6878 लोगों की कोरोना (uttarakhand covid news) से मौत हो चुकी है. वहीं कुल आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,35,866 मामले सामने आए है, जिसमें से 3,16,621 स्वस्थ हो चुके हैं.
वहीं वैक्सीनेशन की बात की जाए तो गुरुवार को कुल 48,290 को टीका लगा. इसके अलावा 6,91,360 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. 18+ वाले 4,34,434 को अभीतक वैक्सीन का पहला टीका लग चुका है.