देहरादून:भारत सरकार ने देश के पांच राज्यों को चयनित किया है, जिन पांच राज्यों में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत और गुणवत्तापरक बनाने के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक से लोन देगा. केंद्र सरकार ने उत्तराखंड राज्य को भी उन पांच राज्यों में शामिल किया गया है. लिहाजा, राज्य के खाते में 5 साल की अवधि में 700 करोड़ रुपए आएंगे जो धनराशि "लीडर्स स्कूल योजना" पर खर्च की जाएगी. इस योजना के तहत चयनित सरकारी विद्यालयों में भवन, फर्नीचर, शौचालय, लेबोरेटरी, लाइब्रेरी और स्मार्ट क्लासेज समेत तमाम जरूरी संसाधन मुहैया कराए जाएंगे.
ऐसे में अब उत्तराखंड सरकार 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय के साथ ही 190 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय को इस योजना में शामिल कर रहा है. अगर सरकार की यह मंशा कामयाब रही तो आने वाले दिनों में दूरदराज, पर्वतीय और ग्रामीण क्षेत्रों से शिक्षा की वजह से पलायन नहीं होगा. क्योंकि, पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन होने की मुख्य वजहों में गुणवत्तापरक शिक्षा भी शामिल है. ऐसे में अब उत्तराखंड सरकार छात्रों और अभिभावकों का भरोसा जीतने के लिए पूरे प्रदेश में 380 लीडर्स स्कूल योजना पर काम किया जा रहा है.