मसूरी:कोरोना काल में विभिन्न संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा किए सराहनीय कार्य को देखते हुए सर्वे भवंतु सुखिन: सामाजिक संगठन द्वारा 38 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सभागार में किया गया. इस कार्यक्रम में बीजेपी विधायक गणेश जोशी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
विधायक गणेश जोशी ने इस दौरान 38 कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इसमें पुलिस, स्वास्थ विभाग, छावनी परिषद के अधिकारी डॉक्टर व सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल थे.
38 कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित. ये भी पढ़े:दूनवासियों को जल्द मिलेगी सिटी पार्क की सौगात, एमडीडीए ने शुरू किया काम
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से जंग बिना एक दूसरे के सहयोग से नहीं लड़ा जा सकता था. ऐसे में सभी लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए कोरोना संक्रमण में फ्रंट लाइन में काम करके अपनी ड्यूटी और समाज के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए काम किया गया है.
इस मौके पर उन्होंने पुलिस, सफाई कर्मियों और डॉक्टरों समेत अस्पताल के स्टाफ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जब लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए तो उनके अपने लोगों उनसे भाग रहे थे. तब यही लोग उनकी सेवा करके उनकी जान बचा रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी लगातार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए काम कर रही हैं. वहीं, केंद्र सरकार द्वारा जल्द इस महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन बनाने की भरपूर कोशिश की जा रही है और यह माना जा रहा है कि अक्टूबर माह तक कोरोना कि वैक्सीन देश में आ जाएगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी.
वहीं, सम्मान प्राप्त करने वाले अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि सभी लोगों की सहभागिता के कारण ही आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण से निपटने का काम किया जा रहा है. वहीं, इस सम्मान का आम जनता असली हकदार हैं. क्योंकि, अगर आम जनता का सहयोग ना मिलता तो कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैलता और कई लोगों की जान ले लेता. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का अनुपालन तभी हो पाया, जब जनता ने निर्देशों का अनुपालन किया.