देहरादून: प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए कई योजनाओं को हरी झंडी मिली है. जिससे लोगों को पर्याप्त पानी मिल सके. जल जीवन मिशन के तहत पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए कई योजनाओं को स्वीकृति मिल गई है. भारत सरकार के साथ हुई मीटिंग के बाद प्रदेश को अब तक करीब 369 करोड़ रुपए की योजनाएं मिल चुकी हैं.
उत्तराखंड में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पेयजल की कई योजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं. भारत सरकार की जल जीवन मिशन योजना ने राज्य को ऐसी कई योजनाओं की सौगात दी है, जिसके बाद प्रदेश के खास तौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों को राहत मिलेगी.
बता दें कि जल जीवन मिशन के तहत करीब 2 करोड़ रुपए तक की योजनाओं के लिए जिला अधिकारी को योजनाएं आगे बढ़ाने के लिए अधिकृत किया गया है, जबकि 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपए की योजनाएं राज्य सरकार द्वारा तैयार की जाती है. वहीं, 5 करोड़ रुपए से अधिक की योजना केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत की जाती है.