देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना की चपेट से कोई भी वर्ग अछूता नहीं है. वहीं, उत्तराखंड डेंटिस्ट एसोसिएशन में मौजूद 350 से ज्यादा डेंटिस्ट ने राज्य सरकार से अपील की है कि इस समय कम पड़ रहे मानव संसाधन के चलते उनका इस्तेमाल किया जा सकता है.
उत्तराखंड डेंटिस्ट एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉ. ज्योति चौहान ने बताया कि इस वक्त पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है और उत्तराखंड में भी कोरोना का कहर जारी है. उन्होंने कहा कि इस वक्त उत्तराखंड में डॉक्टरों की भारी कमी है. जिसमें से भी कई डॉक्टर कोरोना की चपेट में है. डेंटिस्ट एसोसिएशन का कहना है कि आईसीएमआर ने कोविड ट्रीटमेंट के प्रोटोकॉल के तहत डेंटिस्ट को भी रखा है. इस वक्त राज्य सरकार को उत्तराखंड में मौजूद डेंटिस्ट को भी कोरोना इलाज में सम्मिलित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में डेंटल सर्जन की सेवाएं ली जानी चाहिए. सरकार को बेरोजगार बैठे डॉक्टरों से इस वक्त काम लेने की जरूरत है.