देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज हरिद्वार में 2 और मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 42 पहुंच गई है. राज्य में अभी तक कोरोना के कुल 33 एक्टिव केस हैं. वहीं, अब तक 9 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.
बता दें, अब तक देहरादून में 20, हरिद्वार में 7, उधम सिंह नगर में 4, अल्मोड़ा में 1, पौड़ी में 1, नैनीताल में 9 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में आज कुल 272 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब तक 3158 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं. जिसमें से अब तक 2710 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लैब से अभी 406 मरीजों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. वहीं, अब तक 604 मरीज आइसोलेशन में और 63783 संदिग्ध मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन और 2041 लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वारेंटाइन मे रखा जा चुका है.