उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: आज सबसे अधिक 330 सैंपल प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से लैब भेजे गए - 9 corona infected patients recover

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज हरिद्वार में 2 और मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 42 पहुंच गई है. राज्य में अभी तक कोरोना के कुल 33 एक्टिव केस हैं. वहीं, अब तक 9 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

Dehradun
कोरोना के 330 सैंपल प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से लैब भेजे गए

By

Published : Apr 18, 2020, 10:10 PM IST

Updated : May 25, 2020, 4:24 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज हरिद्वार में 2 और मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 42 पहुंच गई है. राज्य में अभी तक कोरोना के कुल 33 एक्टिव केस हैं. वहीं, अब तक 9 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

बता दें, अब तक देहरादून में 20, हरिद्वार में 7, उधम सिंह नगर में 4, अल्मोड़ा में 1, पौड़ी में 1, नैनीताल में 9 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में आज कुल 272 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब तक 3158 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं. जिसमें से अब तक 2710 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लैब से अभी 406 मरीजों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. वहीं, अब तक 604 मरीज आइसोलेशन में और 63783 संदिग्ध मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन और 2041 लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वारेंटाइन मे रखा जा चुका है.

पढ़े-भारतीय नौसेना के 21 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित

वहीं, आज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल लैब भेजे गए हैं, जिसमें अल्मोड़ा जिले से 3, बागेश्वर से 1, देहरादून से 131, हरिद्वार से 86, नैनीताल से 28 जबकि उधम सिंह नगर से 76 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं. इसके अलावा निजी लैब से भी 5 सैम्पल जांच के लिये भेजे गये हैं.

Last Updated : May 25, 2020, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details