उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्वारंटाइन सेंटरों में नोडल अधिकारी नियुक्त, रोजाना तीन बार करेंगे निरीक्षण - प्रवासी

देहरादून सेंटरों से शिकायतों के आने के बाद डीएम ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है. नोडल अधिकारी रोजाना तीन बार क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण करेंगे.

dehradun
डीएम आशीष श्रीवास्तव

By

Published : Jun 15, 2020, 8:34 PM IST

देहरादून: क्वारंटाइन सेंटरों से आ रही शिकायतों के बाद डीएम ने नई व्यवस्था शुरू की है. क्वारंटाइन सेंटरों पर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. देहरादून में 32 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जिनके लिए 32 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. जिला प्रशासन की तरफ से सभी 32 अधिकारियों के नाम जारी कर दिए गए हैं.

इसके साथ ही अब रोजाना तीन बार क्वारंटाइन सेंटरों की चेकिंग की जाएगी. इस दौरान एक बार क्वारंटीन लोगों की हेल्थ चेकअप और दो बार व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जाएगा. लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड वापस लौटे प्रवासियों ने सोशल मीडिया के जरिए क्वारंटाइन सेंटरों की बदहाली दिखाई थी. इसके साथ ही क्वारंटाइन सेंटर में युवक के आत्महत्या करने के बाद जिला प्रशासन एक्शन में नजर आ रहा है.

पढ़ें:CORONA: प्रदेश के सभी नागरिकों की होगी स्क्रीनिंग, सीएम ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

देहरादून डीएम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में 32 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. नोडल अधिकारी क्वारंटाइन सेंटर में खाने की व्यवस्था, बिजली, पानी और स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था की देखरेख करेंगे. नोडल अधिकारियों सेंटरों की हर तरीके से जांच करेंगे और सभी लोगों बातचीत कर जरूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे. इस दौरान अगर किसी क्वारंटाइन सेंटर में किसी शख्स के पास मोबाइल फोन की व्यवस्था नहीं होगी, तो उसके परिजनों से बातचीत कराने के लिए भी व्यवस्था की जाएगी. ताकि क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे लोग अपने परिजनों से बातचीत कर मानसिक स्थिति को मजबूत बना सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details