देहरादून: राजभवन में शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश के 30 शिक्षकों को गवर्नर्स टीचर अवार्ड दिया गया. जिसमें 13 माध्यमिक स्तर के शिक्षक और 12 प्राथमिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इसके अलावा पांच संस्कृति टीचरों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय मौजूद रहे. उन्होंने सम्मानित शिक्षकों के काम की सराहना की.
गवर्नर्स टीचर अवार्ड से सम्मानित हुए सभी 30 शिक्षक को 10 हजार रुपये की धन राशि, प्रशस्ति पत्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की किताब और स्वामी विवेकानंद की जीवनी की पुस्तक दी गई.
पढ़ें- नरेंद्र नगरः यहां खुद 'बीमार' है अस्पताल, लापरवाही मरीजों पर पड़ रही भारी
इन अध्यपकों को किया गया सम्मानित
गवर्नर्स टीचर अवार्ड से सम्मानित हुए अध्यापकों में अल्मोड़ा से गीता रानी, बागेश्वर से पूरन सिंह, चमोली से नरेंद्र बहुगुणा, चंपावत से दयाकिशन जोशी, देहरादून से संजय कुमार, हरिद्वार से पुष्पांजलि अग्रवाल, नैनीताल से भवतोष भट्ट, पौड़ी से सरिता उनियाल, पिथौरागढ़ से भास्करनन्द जोशी, रुद्रप्रयाग से विजय बेवाण, टिहरी से डॉक्टर अशोक बड़ौनी, उत्तरकाशी से दिवाकर पैन्यूली और यूएस नगर से प्रकाश चंद पाठक को सम्मानित किया गया.