उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट फैसला: 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर, एक दिन के विधानसभा सत्र पर भी हुई चर्चा - Dehradun News

देहरादून सचिवालय में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें 32 महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने के साथ ही 30 पर फैसला लिया गया.

Uttarakhand cabinet meeting
उत्तराखंड कैबिनेट मीटिंग

By

Published : Sep 17, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 10:29 PM IST

देहरादून:गुरुवार को सचिवालय में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा हुई. जिसमें 32 महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने के साथ ही 30 पर फैसला लिया गया. वहीं, एक विषय पर कमेटी गठित की गई और एक विषय स्थगित कर दिया गया.

गौर हो कि कैबिनेट बैठक के बाद शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने अनौपचारिक बातचीत में बताया कि कैबिनेट में आए फैसलों में 30 मामलों पर फैसला लिया गया. इसके अलावा एक विषय मदन मोहन पूंछी कमेटी गठित की गई और एक बिंदु को स्थगित कर दिया गया. विधानसभा सत्र आहूत होने की वजह से कैबिनेट फैसलों की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.

पढ़ें-भारत-चीन तनाव के बीच भारतीय सेना ने तैयार कीं बोफोर्स तोपें

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कैबिनेट में तकरीबन 6 अध्यादेशों को विधेयक में बदलकर आगामी मॉनसून सत्र में लाया जाएगा तो वहीं, इसके अलावा जिन विषयों पर फैसला आए हैं वह इस प्रकार से है.

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर

कैबिनेट के मुख्य बिन्दु

1. उत्तराखंड सूक्ष्म, लधु एवं मध्यम उघम नीति एवं क्रियान्वयन आदेश 2015 में संशोधन.

2. उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश विधान मण्डल, अधिकारियों के वेतन भत्ते, संशोधन विधेयक 2020 पुनः स्थापित करने के सम्बन्ध में.

3. सार्वजनिक स्थल/संस्थान, परिसर में मास्क पहने जाने की अनिवार्यता के लिए अधिनियम लाने के विषय में.

4. मसूरी स्थित राधा भवन स्टेट की भूमि को क्रय किये जाने के सम्बन्ध में.

5. कुल 06 श्रम सुधार से सम्बन्धित अध्यादेश को विधेयक के रूप में लाने का निर्णय-

  • राज्य श्रम सुधारों के अन्तर्गत अध्यादेश विधान सभा के पटल पर विधेयक के रूप में रखा जायेगा.
  • जैसे- बोनस संदाय, उत्तराखण्ड संशोधन अधिनियम 2020 के रूप में लाया जायेगा. बोनस संदाय अधिनियम 1965 उत्तराखण्ड में लागू होने के संदर्भ में प्रतिस्थापित किया जायेगा.
  • कारखाना, उत्तराखण्ड संशोधन अधिनियम 2020
  • व्यवसाय संध उत्तराखण्ड संशोधन अधिनियम 2020
  • औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 संशोधन

6. उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविधालय का नाम वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविधायल किया जायेगा.

7. उत्तराखण्ड राज्य कृषि उपज एवं पशु धन संविदा खेती और सेवाएं प्रोत्साहन सुविधा अध्यादेश 2020 के सम्बन्ध में.

8. पछवादून विकास नगर भू उपयोग महायोजना 2021 के लिए कृषि से सार्वजनिक उधम में परिवर्तन करने के सम्बन्ध में.

9. केदारनाथ मुख्य पैदल मार्ग के चौड़ीकरण, मन्दिर चौड़ीकरण के पुर्ननिर्माण आवंटित भूमि पर भूमिधरी का अधिकार.

10. पीडब्लूडी में कनिष्ठ लिपिक के मानदेय के सम्बन्ध में 15000 से 24000 करने का निर्णय.

11. संस्कृति विभाग में महानिदेशक पद की स्वीकृति.

12. पेयजल निगम सलाहकार प्रबन्ध निदेशक पद चयन भर्ती नियमावली.

13. नगर निकाय में जेसीयो रैंक से छोटे पद पर सैन्य विधाव को गृह कर से मुक्ति.

14. शहरी विकास विभाग में ईओ पद पर सीधी भर्ती के लिए ग्रेड डाउन करके लेने का निर्णय। प्रमोशन के दृष्टिगत निर्णय.

15. धुड़सवार पुलिस सेवा संशोधन नियमावली 2020.

16. सिंचाई विभाग के नहरों के निर्माण कार्य एवं बाढ सुरक्षा के लिए चार छोटे भागो में कार्य विभाजन पर छूट.

17. उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विभाग, मेडिकल कालेज, नर्सिंग संर्वग सेवा नियमावली 2020.

18. कोविड प्रभाव के कारण परिवहन व्यवसायी को मोटर यान कर से भुगतान छूट की अवधि तीन माह के लिए बढाये जाने हेतु.

19. माल और सेवा कर कठिनाइयों के निवारण के लिये विधानमंडल में प्रस्ताव.

20. जिला योजना समिति के सम्बन्ध में.

21. एक दिन के सत्र किए जाने पर हुई चर्चा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details