उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोइवाला में अवैध खनन के मामले में तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, माफिया ने पुलिस पर बनाया दबाव

डोइवाला थाना क्षेत्र में स्थित सोंग नदी में बीते काफी समय से अवैध खनन का कारोबार चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर एसएसआई धर्मेंद्र रौतेला ने अपनी टीम के साथ सोंग नदी में चल रहे अवैध खनन के कारोबार पर छापा मारकर वहां मौजूद तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने कब्जे ले लिया. इस दौरान वहां काम कर रहे मजदूर और अवैध खनन कारोबारी फरार हो गए.

अवैध खनन

By

Published : Feb 13, 2019, 6:29 PM IST

डोइवाला:पुलिस और प्रशासन अवैध खनन पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. ताजा मामला डोइवाला थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध खनन के मामले में जब्त किया है. इस दौरान तीन आरोपी भागने में कामयाब हो गए. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

अवैध खनन

पढ़ें-रुड़की कांड के बाद छापेमारी का सिलसिला जारी, अवैध शराब की कई भट्ठियां नष्ट, 2 गिरफ्तार

डोइवाला थाना क्षेत्र में स्थित सोंग नदी में बीते काफी समय से अवैध खनन का कारोबार चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर एसएसआई धर्मेंद्र रौतेला ने अपनी टीम के साथ सोंग नदी में चल रहे अवैध खनन के कारोबार पर छापा मारकर वहां मौजूद तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने कब्जे ले लिया. इस दौरान वहां काम कर रहे मजदूर और अवैध खनन कारोबारी फरार हो गए.

पढ़ें-लुटेरों को दावत दे रही थी करोड़ों रुपये से भरी ATM वैन, पुलिस ने किया सीज

पुलिस तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने साथ लेकर थाने आ गई. एसएसआई धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि डोइवाला में अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आगे भी अवैध खनन के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि कुछ बीजेपी नेताओं ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ाने के लिए पुलिस पर दबाव भी बनाया, लेकिन पुलिस ने कोई ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं छोड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details