उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः स्ट्रीट लाइटों से जगमगाएंगे नगर निगम के 29 नए वार्ड - Dehradun Municipal Commissioner Vinay Shankar Pandey

देहरादून नगर निगम के 29 नए वार्डों में सोमवार से 46 हजार स्ट्रीट लाइटें लगनी शुरू हो गई हैं.

dehradun news
dehradun news

By

Published : Feb 1, 2021, 7:17 PM IST

देहरादूनः नगर निगम के नए 29 वार्ड स्ट्रीट लाइट से जगमगाने शुरू हो जाएंगे. नगर निगम प्रशासन द्वारा आज से नए 29 वार्डों में 46 हज़ार स्ट्रीट लाइटें लगनी शुरू हो गई हैं. यह स्ट्रीट लाइट 31 मार्च तक सभी 29 वार्डों में लग जाएगी. हालांकि नगर निगम द्वारा पहले 65 हज़ार स्ट्रीट लाइटें लगनी थी, लेकिन नगर निगम द्वारा वार्डों में सर्वे कराया गया तो वार्डों में 46 हज़ार स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता ही सामने आई थी.

पिछले कई महीने से नए वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगने की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन इस बार नगर निगम द्वारा नए 29 वार्डों में सोमवार से स्ट्रीट लगनी शुरू हो गई है. नगर निगम और नए वार्डों, पार्षदों के द्वारा लॉटरी सिस्टम से ही तय किया गया था कि किस वार्ड में पहले स्ट्रीट लाइट लगनी है और यह स्ट्रीट लाइट 29 वार्डों में दो महीने में लग जाएगी.

ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ा: सड़क मार्ग को लेकर यूकेडी ने सीएम को भेजा ज्ञापन

वहीं, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि ईएसएल कंपनी द्वारा निगम के 29 नए वार्डों में 46 हज़ार स्ट्रीट लाइट सोमवार से लगनी शुरू हो गई है. वहीं लॉटरी सिस्टम से तय कि गए थे कि पहले किन वार्डों में स्ट्रीट लाइटें लगेंगी और यह दो महीने के अंदर काम पूरा हो जाएगा. 31 मार्च तक सभी नए 29 वार्डों में 46 हज़ार स्ट्रीट लाइटें लग जाएंगी. पहले 65 हज़ार स्ट्रीट लाइट का अनुमान लगाया गया था, लेकिन सर्वे के बाद 46 हज़ार की संख्या आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details