देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. यह लहर राज्य में बच्चों के लिए खतरनाक मानी जा रही है. लेकिन हकीकत यह है कि मौजूदा समय में भी राज्य में बच्चे कम संक्रमित नहीं हुए हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो 28,730 बच्चे कोरोना की चपेट में चुके हैं. हालांकि, इनमें 19 साल के लोग भी शामिल हैं.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बच्चों के लिए कितना घातक है, इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि राज्य में दूसरी लहर के दौरान ही 28,730 बच्चे अब तक संक्रमण की जद में आ चुके हैं. यह आंकड़ा हम 19 साल तक का बता रहे हैं. बता दें कि राज्य में नवजात से लेकर 9 साल तक के बच्चों में भी संक्रमण काफी तेजी से फैला है. प्रदेश में ऐसे 5,444 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं. 10 साल की उम्र से 19 साल की उम्र तक के 23,286 किशोर संक्रमण की जद में आ चुके हैं.