उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटीः देहरादून की सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी 27 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें, Hi-Tech होगा स्टैंड - Uttarakhand News

जल्द ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी की सड़कों पर 27 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती हुई नजर आएंगी. कुल 15 करोड़ 72 लाख रुपए खर्च होंगे. देहरादून की सड़कों पर 27 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती हुई नजर आएंगी

सीईओ ने बताया कि स्मार्ट सिटी में 169 स्मार्ट बस स्टैंड बनाने की योजना की गई है

By

Published : Jul 14, 2019, 5:43 PM IST


देहरादूनः जल्द ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी की सड़कों पर 27 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी. वहीं दूसरी तरफ राजधानी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर Hi-Tech बस स्टैंड भी बनाए जाएंगे.

बस स्टैंड के संबंध में जानकारी देते हुए स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तैयार होने वाले राजधानी के सभी बस स्टैंड जीपीएस तकनीक से लैस होंगे.


जिसमें लगी डिस्प्ले स्क्रीन पर हर रूट की बस का शेड्यूल अपडेट होता रहेगा, ताकी बस का इंतजार कर रहे यात्री को पता चल सके कि उसकी बस किस समय स्टॉप पर पहुंचेगी.
गौरतलब है कि सभी स्मार्ट बस स्टैंड सोलर एनर्जी से रोशन होंगे, इसके साथ बस स्टैंड पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाएं जाएंगे.

देहरादून की सड़कों पर 27 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती हुई नजर आएंगी.


राजधानी में इस तरह के कुल 169 स्मार्ट बस स्टैंड बनाने की योजना की गई है जिसकी डीपीआर को शासन से भी मंजूरी मिल चुकी है. इस पूरे प्रोजेक्ट पर 15 करोड़ 72 लाख रुपए खर्च होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details