देहरादून:उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 26 नए मरीज मिले हैं, जबकि 20 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 132 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.70% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 93,084 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 89,388 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.03% है. वहीं, इस साल अबतक 276 मरीजों की मौत हुई है.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण पिछले 24 घंटे का आंकड़ाःजिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 12 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 1, बागेश्वर में 1, चमोली में 3, हरिद्वार में 1, पौड़ी में 5 और उत्तरकाशी में 3 नया कोरोना केस मिला हैं. जबकि चंपावत और पिथौरागढ़ जनपद कोरोना फ्री हो गए हैं.
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन ये भी पढ़ेंःBudget Session: सदन में परिवहन मंत्री चंदन राम दास की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन:प्रदेश में बुधवार को 14,196 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 84,59,662 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,12,632 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,23,355 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 3,67,036 बच्चों को पहली डोज और 1,99,444 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.