देहरादूनःथाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के अंर्तगत शराब के नशे में एक 25 वर्षीय बाइक सवार छात्र बंद मकान से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया. छात्र के दोस्त उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. युवक के दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल की पूरी जांच की है.
जानकारी के मुताबिक, अनमोल कुंडलियां (25 वर्ष, निवासी 81 बेल रोड क्लेमेंट टाउन) एमटेक का छात्र था. बीती 24 फरवरी को अनमोल ने एक नया मोबाइल खरीदा था और उसके बाद शराब पी. देर रात करीब एक बजे अनमोल गुरुंग द्वार के पास अपने दोस्तों को मोबाइल दिखाने आया था. उसके दोस्तों ने उसकी हालत देखकर उसे बाइक न चलाने के लिए कहा, लेकिन अनमोल अकेले ही वहां से बाइक लेकर चला गया.