उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Student Died in Accident: मोबाइल खरीदने के जश्न में खूब पी शराब, बाइक पर खोया कंट्रोल, मौत - एमटेक छात्र की बाइक का एक्सीडेंट

नया मोबाइल खरीदने के जश्न में एमटेक के छात्र ने इतनी शराब पी कि वो उसके लिए मौत का कारण बन गई. देहरादून की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला 25 साल का युवक नशे में बाइक दौड़ा रहा था. इसी बीच एक बंद मकान से उसकी टक्कर हो गई. अस्पताल पहुंचाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.

drunk student died in a bike accident
drunk student died in a bike accident

By

Published : Feb 25, 2023, 11:54 AM IST

देहरादूनःथाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के अंर्तगत शराब के नशे में एक 25 वर्षीय बाइक सवार छात्र बंद मकान से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया. छात्र के दोस्त उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. युवक के दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल की पूरी जांच की है.

जानकारी के मुताबिक, अनमोल कुंडलियां (25 वर्ष, निवासी 81 बेल रोड क्लेमेंट टाउन) एमटेक का छात्र था. बीती 24 फरवरी को अनमोल ने एक नया मोबाइल खरीदा था और उसके बाद शराब पी. देर रात करीब एक बजे अनमोल गुरुंग द्वार के पास अपने दोस्तों को मोबाइल दिखाने आया था. उसके दोस्तों ने उसकी हालत देखकर उसे बाइक न चलाने के लिए कहा, लेकिन अनमोल अकेले ही वहां से बाइक लेकर चला गया.

अनमोल की हालत देखकर उसके दोस्त भी उसके पीछे चल दिए. थोड़ी देर बाद उन्होंने देखा कि अनमोल ने एक बंद मकान में बाइक से टक्कर मार दी है. तुरंत अनमोल को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने अनमोल को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-Roorkee Road Accident: सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, पत्नी और बहन अस्पताल में भर्ती

थाना क्लेमेंट टाउन प्रभारी सतेंद्र भाटी ने बताया कि मृतक के दोस्त उज्ज्वल श्रीवास्तव ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और बाइक को थाने लाया गया. घटना के संबंध में जांच की गई तो जानकारी मिली कि मृतक ने अत्यधिक शराब पी रखी थी और बाइक असंतुलित होकर मकान से टकरा गई. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details