देहरादून:उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए 25 नवंबर से तीसरे खेल महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है. इस बार खेल महाकुंभ में करीब 23 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. जिन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए एक मंच मिलेगा.
खेल महाकुंभ में कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, बास्केटबॉल, एथलीट, बडमिंटन और टीटी समेत 37 खेलों को शामिल किया गया है. सभी प्रतियोगिताएं पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी. 25 से 30 नवंबर के बीच न्याय पंचायत स्तर की प्रतियोगिताएं होंगी. इसके बाद एक से 7 दिसंबर के बीच ब्लॉक स्तर के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. आखिर में जनपद स्तर 2 से 29 दिसंबर के बीच जिला स्तर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.