उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: चुक्खूवाला हादसे में मृत युवती के मंगेतर ने की आत्महत्या - youth committed suicide

एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि युवक बीते दिन चुक्खूवाला हादसे में मृत युवती का मंगेतर था.

vikasnagar news
युवक ने लगाई फांसी.

By

Published : Jul 17, 2020, 1:32 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 4:04 PM IST

विकासनगर: गुरुवार को एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि युवक बीते दिन चुक्खूवाला हादसे में मृत युवती का मंगेतर था. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार बीते दिन देहरादून के चुक्खूवाला में हुए हादसे में मकान ध्वस्त होने से प्रमिला की मलबे में दबकर मौत हो गई थी. पुलिस के अनुसार मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि उसके भाई का रिश्ता प्रमिला से तय हुआ था. वहीं परिजनों ने बताया कि प्रमिला की मौत की खबर मिलने के बाद से युवक काफी दुखी था. जिसके बाद हताश होकर उसने फांसी लगा ली.

ये भी पढ़ें:भूख के आगे बेबस जिंदगी : कूड़ेदान में पड़ा दूषित भोजन खाने को मजबूर हुआ इंसान

पुलिस के अनुसार कुंदन सिंह (24) ग्राम मलेथा चकराता हाल का रहने वाला था. वहीं सूचना पर डाकपत्थर चौकी इंचार्ज कुंदन राम ने टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details