देहरादूनःउत्तराखंड में हर साल वनाग्नि में लाखों रुपए की वन संपदा जलकर खाक हो जाती है. इस बार भी समय से पहले ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा स्थिति ये है कि 15 फरवरी से 3 मार्च तक यानी पिछले 17 दिनों के भीतर जंगलों में 50 बार आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इस वनाग्नि में अभी तक 78.2 हेक्टेयर जंगल भी जल चुके हैं. जिससे अनुमानित 3 लाख 77 हजार 520 रुपए की पर्यावरणीय क्षति हुई है. वहीं, अब वनाग्नि रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
दरअसल, उत्तराखंड में मौसम की बेरुखी देखने को मिली है. इस बार सर्दियों में ना के बराबर बारिश हुई है. जिससे जंगलों में नमी खत्म हो गई है. यही वजह है कि आग की घटना शुरुआती दौर में ही तेजी से बढ़ती जा रही है. इस बार 15 फरवरी से फायर सीजन की शुरुआत हो गई है. मात्र 17 दिनों में केदारनाथ वन्यजीव अभयारण्य से लेकर कुमाऊं की अल्मोड़ा डिवीजन तक आग की लपटें देखने को मिली हैं. जबकि, अभी पूरा फायर सीजन बचा हुआ है. क्योंकि, 15 फरवरी से 15 जून तक जंगलों में आग लगने की काफी ज्यादा घटनाएं देखने को मिलती हैं.
वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट में फॉरेस्ट फायर के लिए 200 करोड़ की व्यवस्थाःआपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि उत्तराखंड का करीब 70 फीसदी हिस्सा फॉरेस्ट से कवर्ड है. इसके मद्देनजर फॉरेस्ट फायर का मुद्दा काफी महत्वपूर्ण है. यही वजह है कि फॉरेस्ट फायर और मानव वन्यजीव संघर्ष को आपदा की कैटेगरी में शामिल किया गया है. फॉरेस्ट फायर के लिए वन विभाग का कंट्रोल रूम है. साथ ही सैटेलाइट के माध्यम से भी इसकी मॉनिटरिंग की जाती है. उन्होंने कहा कि इस बार के वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट में फॉरेस्ट फायर एक बड़ा कंपोनेंट है. लिहाजा, डेढ़ सौ से 200 करोड़ रुपए इस बार खर्च किए जाएंगे.
इंटरनेशन लेवल में अपग्रेड होगा कंट्रोल रूमःफॉरेस्ट फायर से बचाव को लेकर तमाम जरूरी सामान उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जिसके तहत कर्मचारियों के लिए चौकी का निर्माण, फॉरेस्ट फायर को रोकने के लिए इक्विपमेंट, कर्मचारियों के लिए गाड़ियों की व्यवस्था, फायर से बचने के लिए जैकेट दी जा रही है. इसके अलावा फॉरेस्ट फायर के कंट्रोल रूम को इंटरनेशनल लेवल के कंट्रोल रूम में अपग्रेड करने के साथ ही कम्युनिकेशन को बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है. ताकि फॉरेस्ट फायर कंट्रोल रूम को आपदा कंट्रोल रूम से जोड़ा जा सके.