उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत - डोईवाला न्यूज

बीती रात लच्छीवाला प्राइमरी स्कूल के पास एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी इसमें बाइक पर सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत

By

Published : Jun 25, 2019, 10:04 AM IST

Updated : Jun 25, 2019, 10:15 AM IST

डोइवालाः देर रात हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक से जा रहे थे इसी बीच अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना का शिकार हुए दोनों युवक डोइवाला के ही रहने वाले थे.

जानकारी के अनुसार देहरादून रोड लच्छीवाला प्राइमरी स्कूल के पास बाइक सवार दो युवकों को देर रात एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक का पैर कटकर सड़क पर गिर गया और दूसरे युवक का सर कुचल गया.

मृतकों की पहचान नीतू पांचाल पुत्र प्रेमचंद उम्र 30 वर्ष चांदमारी निवासी डोइवाला और राजकिशोर प्रेम नगर बाजार डोइवाला शिव मंदिर के पास के रूप में की गई . युवक काले रंग की पल्सर बाइक UK07A45960 पर सवार थे.

पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों युवकों की शिनाख्त की. बताया जा रहा है कि यह एक्सीडेंट इतना भीषण था कि दोनों युवकों की पहचान भी नहीं हो पा रही थी. बाद में मोबाइल कॉल के जरिए पुलिस ने परिचितों को बुलाकर युवकों की शिनाख्त की. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों शवों को जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में मोर्चरी में रखवा दिया है.

यह भी पढ़ेंः पेट्रोल पंप मालिक के बेटे को बदमाशों ने मारी गोली, कैश से भरा बैग लूटा

डोइवाला कोतवाल राकेश गुंसाई ने बताया कि लगभग देर रात 11:30 बजे के आसपास यह घटना घटी जिसमें डोइवाला के रहने वाले बाइक सवार को लच्छीवाला प्राइमरी स्कूल के पास अज्ञात वाहन जबरदस्त टक्कर मारकर फरार हो गया.

अंधेरा होने की वजह से आसपास कोई भी वाहन की पहचान नहीं कर पाया. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और वाहन के खोजबीन जारी है. वहीं, दोनों शवो को जॉली ग्रांट हिमालय हॉस्पिटल में मोर्चरी में रखवा दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है.

Last Updated : Jun 25, 2019, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details