उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चकराता-त्यूणी मार्ग पर कार से टकराकर खाई में गिरा ट्रक, चालक गंभीर रूप से घायल - विकासनगर में सड़क हादसा

चकराता त्यूणी मोटर मार्ग पर जाड़ी पहाड़ी इलाके के समीप कार और ट्रक के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर होने से ट्रक 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें 2 लोग सवार थे. हादसे में ट्रक चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Vikas Nagar
विकासनगर

By

Published : Mar 31, 2021, 1:27 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 3:35 PM IST

विकासनगर: चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग पर जाड़ी पहाड़ी इलाके के समीप बुधवार सुबह कार और ट्रक के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर होने से बड़ा हादसा हो गया. टक्कर होने से ट्रक 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें 2 लोग सवार थे. गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक शीशपाल को अस्पताल पहुंचाया गया है.

चकराता-त्यूणी मार्ग पर कार से टकराकर खाई में गिरा ट्रक

वहीं, ट्रक में सवार परिचालक राहुल जो मामूली घायल था, वो खुद ही सड़क पर आ पहुंचा था. थाना चकराता द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया. घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने घायल व्यक्तियों तक पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया.

ये भी पढ़ेंः देहरादून: मुकदमा दर्ज करने में लापरवाही चौकी प्रभारी को पड़ी भारी, DGP ने किया लाइन हाजिर

SDRF टीम ने खाई में गिरे ट्रक से पहले गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बाहर निकाला और 108 की मदद से चकराता अस्पताल पहुंचाया.

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल संजय नेगी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल ट्रकचालक को वैकल्पिक साधनों द्वारा मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया. फिलहाल घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Last Updated : Mar 31, 2021, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details