उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में मिले कोरोना के 2 नये मरीज, संख्या बढ़कर हुई 37

हरिद्वार जिले में कोरोना वायरस के दो नये मरीज सामने आए हैं.

CORONA VIRUS
हरिद्वार में मिले कोरोना के 2 नये मरीज

By

Published : Apr 14, 2020, 10:15 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 10:36 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर पिछले 5 दिनों की राहत खत्म हो गई है. हरिद्वार जिले में कोरोना वायरस के दो नये मरीज सामने आए हैं. रात 8 बजे स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन में इसकी पुष्टि की है. ऐसे में मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है.

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले सरकार के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार शाम 5 बजे तक 127 सैंपल की जांच हुई थी. जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन रात 8 बजे की रिपोर्ट में हरिद्वार में कोरोना वायरस के दो नये मरीजों की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन: लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस का फ्लैग मार्च

स्वास्थ्य विभाग के सचिव युगल किशोर पंत के मुताबिक कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए 'पूल टेस्टिंग' नाम की नई जांच विधि आई है. जिससे बाद लैब की क्षमता को 5 गुना तक बढ़ाया जा सकता है. इस टेस्टिंग को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और अब सैंपल जांच की संख्या बढ़ा दी जाएगी. इसके साथ ही सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों पर थूकना और पान, गुटखा के इस्तेमाल पर सख्त कानूनी कार्रवाई की बात कही है.

Last Updated : Apr 14, 2020, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details