डोईवाला: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास हरिद्वार से देहरादून जा रही रोडवेज बस की भिड़ंत बाइक से हो गई. दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को इलाज के लिए कैलाश हॉस्पिटल देहरादून रेफर कर दिया गया. वहीं, बस चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
डोईवाला कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि बाइक पर सवार बदरीपुर जोगीवाला निवासी अक्षय पुत्र सुरेश (21) और शिमला बाईपास निवासी रजनीश पुत्र बिन्ना (23) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आशीष पुत्र सुरेश उम्मेदपुर प्रेम नगर निवासी की हालत गंभीर बताई जा रही है.