उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

19 साल की युवती ने की आत्महत्या, चार दिन पहले गांव के एक युवक ने भी की थी खुदकुशी - रुड़की में आत्महत्या

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में 19 साल की युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से चार पहले ही गांव के ही एक युवक ने भी आत्महत्या की थी.

Roorkee
Roorkee

By

Published : Jul 29, 2022, 9:23 PM IST

रुड़की:19 साल की युवती द्वारा आत्महत्या करने का मामला रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का है. थीतकी गांव की रहने वाली खुशी ने घर पर ही जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिससे उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. परिजनों ने आनन-फानन में युवती को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों से मामले की जानकारी ली. पुलिस के मुताबिक, परिजनों भी युवती की आत्महत्या का कारण नहीं बता पा रहे हैं. हालांकि, सूचना के मुताबिक थीतकी गांव में चार दिन पहले ही बाबू नाम के युवक भी आत्महत्या की थी और परिजनों ने पुलिस को बिना बताए उसका अंतिम संस्कार कर दिया था.
पढ़ें- 9 माह की बेटी को लेकर रोते हुए थाने पहुंची महिला, पति की दूसरी शादी रुकवाने की मांग

सूत्रों की मानें तो युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. मामले में मंगलौर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण का कहना है कि युवती के परिजन अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details