देहरादून:उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 189 नए मरीज मिले हैं. जबकि, आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं, प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 523 पहुंच गई है. वहीं, लक्ष्मणझूला क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 28 नये मामले सामने आये हैं. ये सभी पर्यटक हैं, जो नए साल पर यहां घूमने आये थे. साथ ही नैनीताल में कोरोना के तीन संक्रमित मरीज गायब हो गए हैं. ये तीनों मरीज महाराष्ट्र से नैनीताल घूमने आए थे.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,45,653 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,31,398 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 95.88% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,419 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.
ये भी पढ़ेंःलक्ष्मणझूला क्षेत्र में 28 पर्यटक मिले कोरोना पॉजिटिव, नए साल पर हुई थी सैंपलिंग
आज का आंकड़ा:सोमवार को सबसे ज्यादा देहरादून में 71, पौड़ी में 44, उधम सिंह नगर में 22, नैनीताल में 18, हरिद्वार में 12 नए मामले सामने आए हैं. अल्मोड़ा में 9, पिथौरागढ़ में 6, टिहरी में 4 मरीज मिले हैं. चमोली और उत्तरकाशी 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में एक भी एक्टिव केस नहीं हैं. जबकि, सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज देहरादून जिले में हैं. जहां 236 कोरोना मरीज हैं.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में 300 केंद्रों पर हो रहा है 15 से 18 आयु वर्ग वालों का वैक्सीनेशन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में शनिवार को 1,28,338 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination in Uttarakhand) हुआ है. अभी तक कुल 64,38,405 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. उत्तराखंड में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर किशोरियों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस महाभियान की शुरुआत की. उत्तराखंड में 300 केंद्रों पर वैक्सीनेशन हो रहा है.