देहरादून:उत्तराखंड में भी आसमान से आफत बरस रही है. रुक-रुककर बारिश से होने वाले भूस्खलन से सड़कों के बंद होने और खुलने का सिलसिला जारी है. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक प्रदेश के 172 छोटे-बड़े मार्ग बंद है, जिन्हें संबंधित विभाग खोलने की कोशिश कर रहे हैं.
उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री एनएच-108 धरासू के पास मलबा आने के कारण बंद है. ऋषिकेश-यमुनोत्री एनएच-94 धरासू-कल्याणी के पास मलबा आने के कारण बंद है. लमगांव-घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग साडा के पास 18 जुलाई को बादल फटने के कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ था, जहां पुल बनाने की काम जारी है. इसके अलावा उत्तरकाशी में 30 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं, जिन्हें संबंधित विभाग द्वारा खोलने की कोशिश की जा रही है.
देहरादून जिले में 1 राज्य मार्ग, 2 जिला मार्ग और 21 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं, जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है. चमोली जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ NH-58 श्रीनगर के पास मलबा आने के कारण बंद है. इसके अलावा चमोली में 36 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हैं, जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग में बैक करते समय मंदाकिनी में गिरी कार, चालक की मौत
रुद्रप्रयाग में एनएच-107 खोला जा चुका है. पौड़ी जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ एनएच-58 चंदाल के पास मलबा आने से बंद है. इसके अलावा 23 ग्रामीण सड़कें भी अलग-अलग जगहों पर बंद हैं, जिन्हें लोक निर्माण विभाग खोलने में जुटा है.