देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के तमाम एहतियात के बावजूद डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमण से बचते नजर नहीं आ रहे हैं. देहरादून के दून कोविड केयर सेंटर में 4 डॉक्टर्स समेत 17 कर्मचारियों के पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले 2,100 के पार चला गया है. राज्य में अब भी 663 एक्टिव केस हैं और 26 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में दून कोविड केयर सेंटर में 4 डॉक्टर्स सहित 17 कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.