उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 15 नए कोरोना संक्रमित, 13 स्वस्थ, एक्टिव केस 351 - उत्तराखंड कोरोना ताजा समाचार

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रति दिन कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे के भीतर 15 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 13 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 351 हो गई है.

uttarakhand corona
उत्तराखंड कोरोना

By

Published : Mar 18, 2022, 7:20 PM IST

Updated : Mar 18, 2022, 7:46 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 351 हो गई है. वहीं, 13 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.56% है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 91,931 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 88,099 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.83% है. वहीं, अब तक 351 मरीजों की मौत हुई है.

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति

पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में सबसे ज्यादा देहरादून में 8 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, नैनीताल में 6 और पिथौरागढ़ में 1 संक्रमित मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 18 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 349

उत्तराखंड में वैक्सीनेशन:प्रदेश में शुक्रवार को 1829 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination in Uttarakhand) हुआ है. अभी तक कुल 80,01,932 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 2,98,124 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 4,72,793 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीनेशन की शुरूआत हो चुकी है. 16 मार्च 2022 से शुरू हुए वैक्सीनेश में अभी तक 2940 बच्चों को वैक्सीनेशन की पहली डोज लगाई गई है.

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन की स्थिति
Last Updated : Mar 18, 2022, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details