देहरादून: प्रदेश में दिनों-दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसके कारण सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चुनौतियां दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं. जिसे देखते अब एक और बड़ा कदम उठाया गया है. कोविड-19 की दूसरी लहर की प्रभावी रोकथाम के लिए सरकार की तरफ से नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.
इसके तहत विभिन्न कार्यों जैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, प्रवासी मूवमेंट, ग्रामीण कोविड केयर सेंटर, होम आइसोलेशन आदि व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखने के लिए शासन की ओर से नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं.