उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ने के लिए ऋषिकेश AIIMS तैयार, बढ़ाए जाएंगे 135 वेंटिलेटर्स - Anesthesia doctor

कोरोना के मामले दुनियाभर में बढ़ते जा रहे हैं. उत्तराखंड में कोरोना के खतरे को देखते हुए एम्स ऋषिकेश ने तैयारियां तेज कर दी हैं.

Rishikesh
एम्स

By

Published : Apr 1, 2020, 11:44 PM IST

ऋषिकेश:पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी के चलते एम्स ऋषिकेश ने भी अपनी कमर कस ली है. कोरोना के खतरे को देखते हुए एम्स में वेंटिलेटर्स की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए एम्स ऋषिकेश में वेंटिलेटर्स की संख्या 65 से बढ़ाकर लगभग 200 करने का निश्चय किया गया है. एम्स को इस विस्तारीकरण के लिए कई एनेस्थीसिया के चिकित्सकों की आवश्यकता होगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में एम्स में प्रतिदिन कोरोना आशंकित मरीजों के 30 सैंपल लिए जा रहे हैं, जल्द ही 100 सैंपल लेने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में अब मुरझाने लगे फूल, संकट में किसान

उन्होंने बताया कि कुछ संविदा सीनियर रेजिडेंट्स चिकित्सकों का अन्य विभागों में कार्यकाल समाप्त हो रहा है. लिहाजा प्रयास यह है कि इन सीटों पर एनेस्थीसिया व माइक्रो बायोलॉजी के चिकित्सकों को नियुक्त किया जाए. जिससे संस्थान की ओर से जनता को बेहतर सेवा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details