उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शुक्रवार को कोरोना के 13 नए मामले मिले, 17 मरीज हुए स्वस्थ, 162 सक्रिय केस - कोरोना ट्रैकर

उत्तराखंड में शुक्रवार (1 अक्टूबर) को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 17 मरीज स्वस्थ हुए हैं. फिलहाल प्रदेश में 162 एक्टिव केस हैं.

new-corona-patients-found-in-uttarakhand
शुक्रवार को कोरोना के 13 नए मामले मिले

By

Published : Oct 1, 2021, 6:36 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में शुक्रवार (1 अक्टूबर) को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 17 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा है) केसों की संख्या 162 है.

प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,43,550 मामले सामने आये हैं. इनमें से 3,29,893 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश में अबतक कोरोना से 7,395 मरीजों की मौत हुई है.

आज का आंकड़ा: शुक्रवार को देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना के 8 मामले सामने आए हैं. वहीं, पिथौरागढ़ में दो मरीज मिले हैं. जबकि नैनीताल, उदम सिंह नगर और उत्तरकाशी में एक-एक मामले सामने आए हैं. इसके आलावा पिछले 24 घंटे अन्य जिलों में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ेंःएम्स ऋषिकेश में मिले ब्लैक फंगस के 2 नए मरीज, 586 पहुंचा आंकड़ा

वैक्सीनेशन: प्रदेश में शुक्रवार को 39,370 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभीतक कुल 16,87,072 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 12,13,296 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details