उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: ISBT के पास बच्चे को बस ने कुचला, दर्दनाक मौत - देहरादून न्यूज

आईएसबीटी हरिद्वार बाईपास रोड के पास सड़क हादसे में एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.

demo
demo

By

Published : Aug 22, 2020, 8:58 PM IST

देहरादून: थाना पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत आज शाम को आईएसबीटी हरिद्वार बाईपास रोड के पास सड़क हादसे में एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेज दिया. साथ ही बस चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, 12 वर्षीय मयंक बालियान हरिद्वार बाईपास रोड पर आईएसबीटी के पास स्थित बिग बाजार के सामने फ्लाईओवर के नीचे जा रहा था. उसी दौरान एक प्राइवेट बस ने बच्चे सर पर बस का पहिया चढ़ा दिया, जिसकी उसकी मौके पर ही दर्दनात मौत हो गई.

पढ़ेंः काशीपुर: उच्च न्यायालय के आदेश पर काशीपुर में हटाया गया अतिक्रमण

वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा बस चालक को मौके पर पकड़ लिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया. साथ ही बस चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया.

थाना पटेल नगर प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मृतक के मामा हरि शर्मा की तहरीर के आधार पर आरोपी बस चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. बस चालक अमरदीप सिंह ऋषिकेश का रहने वाला है. घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details