उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः डेंगू के 12 और मरीज आए सामने, डीएम ने बुलाई आपात बैठक - देहरादून समाचार

हर साल बारिश का मौसम आते ही देहरादून में डेंगू पैर पसारना शुरू कर देता है. इस दौरान यहां डेंगू का प्रकोप इतना तेज होता है कि सरकार के सारे इंतजाम धरे रह जाते हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 30, 2019, 10:39 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में डेंगू ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. मंगलवार को डेंगू के 12 और नए मामले सामने आए हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इससे पहले 73 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. देहरादून में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज रायपुर क्षेत्र से सामने आए हैं.

मंगलवार को 12 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने के बाद देहरादून जिलाधिकारी में शाम चार बजे संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में सघन सोर्स रिडक्शन कर डेंगू की रोकथाम की जाए.

पढ़ें- उत्तराखंडः हनुमान चालीसा पाठ करने की जिद पर अड़े हिन्दू संगठन के लोग, भारी पुलिस बल तैनात

रायपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार काम रही है. शहर में जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नेहा कुशवाहा ने देहरा पब्लिक स्कूल बंजारावाला में कैंप लगाया. जिसमें सभी छात्रों को डेंगू से बचाव की जानकारी दी गई.

पढ़ें- देहरादून में पुरानी टिहरी को देखने यहां लगती है भीड़, याद कर छलक उठता है 'दर्द'

गौरतलब है कि इस वर्ष रायपुर क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम समन्वय स्थापित करते हुए जनता को जागरूक करने के साथ ही फॉगिंग करने में तेजी दिखा रहा है. बीते साल देहरादून में 314 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details